केालइण्डिया लिमिटेड अपेक्ट जेसीसी के सदस्यों ने भी की शिरकत
( mediasaheb.com ) मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा क्षेत्र में कोलइण्डिया लिमिटेड अपेक्स जेसीसी (ज्वाईट कन्सल्टेटिव कमेटी) के सदस्यों बी.के. राॅय, नाथूलाल पाण्डेय, रमेन्द्र कुमार, डी.डी. रमानन्दन, व्ही.पी. सिंह की सम्माननीय उपस्थिति में आज दिनांक 02.08.2019 को उत्पादन एवं उत्पादकता पर केन्द्रित सेमिनार सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. -हजया, निदेशक तकनीकी संचालन आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) मनोज कुमार प्रसाद, एसईसीएल संचालन समिति के सम्माननीय सदस्य सर्व हरिद्वार सिंह, जे.एस. सो-सजय़ी, अवधराज सिंह, के. पाण्डे की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
कोयला देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार की ऊर्जा प्रदान करता है तथा माननीय प्रधानमंत्रीजी के हर घर बिजली के संकल्प ने इस उद्योग ने महती भूमिका निभाई है -ंउचय इन विचारों के साथ सीएमडी एसईसीएल ए.पी. पण्डा ने समस्त माननीय आगन्तुकों का एसईसीएल आगमन पर हार्दिक स्वागत किया। उत्पादन एवं उत्पादकता पर अभिकेन्द्रित इस आयोजन में उपस्थितों द्वारा एसईसीएल के उत्पादन लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों में तेजी लाने का आव्हान किया गया। बैठक में प्रोजेक्ट विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई तथा इस दिशा में कम्पनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर कोलइण्डिया अपेक्स जेसीसी के सदस्यों द्वारा संतोष प्रकट किया गया।
बेठक में बताया गया कि एसईसीएल वित्तीय वर्ष 2018-ंउचय19 में 150 मिलियन टन उत्पादन करने वाली कोलइण्डिया की पहली कम्पनी बनी तथा कम्पनी ने 8 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर हासिल करते हुए कुल 157.35 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। साथ ही यह भी बताया गया कि एसईसीएल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं के अतिरिक्त एसईसीएल अपने कर्मियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएॅं जैसे हीमोडायलिसिस आदि चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार, डिसेन्ट हाउसिंग योजना के तहत आवास संतुष्टि, आर.ओ. प्लान्ट स्थापित
करना आदि योजनाएॅं संचालित कर रहा है। कोलइण्डिया लिमिटेड अपेक्स जेसीसी के ये सदस्य दिनां क 03 अगस्त
2019 को एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका एवं कुसमुण्डा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इन परियोजनाओं में वे
कामगारों एवं श्रमसंघ के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।


