तेहरान (mediasaheb.com) ईरान के तेहरान विश्वविद्यालय ( #University of Tehran ) ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो 100 विभिन्न भाषाओं को समझ, बाेल और अनुवाद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह चेहरों को पहचान सकता है और फुटबॉल को किक भी मार सकता है।
IRIB टीवी रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग( # Faculty of Engineering ) ने चार साल में इस रोबोट को बनाकर तैयार किया है। इसका नाम ‘सुरेना’( #Surena ) रखा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार यह रोबोट चीजों को उठा सकता है और चेहरों को पहचाने में भी उसे ‘महारत’ हासिल है। साथ ही ,वह हाथ मिलाकर लोगों का अभिनंदन भी कर सकता है।
सूत्रों ने बताया,“170 सेंटीमीटर लंबा और 70 किलोग्राम वजनी सुरेना प्रति घंटा 0.7 किलोमीटर की गति से चलने में सक्षम है और उबड़-खाबड़ जमीन पर भी यह आगे-पीछे और दाये-बायें मुड़ सकता है। इसके अलावा भी इसमें मनुष्यों के समान कई गुण निहीत हैं।”( वार्ता )