(mediasaheb.com) | सोनम कपूर फिल्म जोया फैक्टर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिर्फ RED कपड़े पहनेंगी
सोनम कपूर की अपकमिग फिल्म The Zoya Factor ( द जोया फैक्टर) अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म अनुजा चौहान के इसी नाम के नॉवल पर बेस्ड है। फिल्म में सोनम का कैरक्टर एक इंडियन क्रिकेटर के लिए टूर्नामेंट के लिए लकी चार्म साबित होता है।
फिल्म अंधविश्वासों से जुड़ी है इसलिए जोया के असली किरदार से रूबरू करवाने के लिए सोनम फिल्म के प्रमोशन के दौरान लाल कपड़े पहनेंगी। सोनम इस बारे में बताती हैं, ‘प्रमोशंस के लिए रेड पहनना मेरा आइडिया था। मैं स्टोरी और अपने रोल के साथ पूरा न्याय करना चाहती थी। मुझे लगा कि जोया के सनकीपन से दर्शकों को रूबरू कराने का यह सबसे अच्छा तरीका है। जोया फैक्टर में जोया को वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के लकी चार्म के तौर पर दिखाया गया है तो क्यों न प्रमोशन भी उसी तरह किया जाए? साथ ही लाल को शुभ रंग माना जाता है। हम इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि भाग्य हमारा साथ दे।’
फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें दलकीर सलमान भी हैं। फिल इस साल सितंबर में रिलीज हो जाएगी।