मुंबई, (mediasaheb.com) इमरान हाश्मी की पिछली रिलीज फिल्म चीट इन इंडिया बाक्स आफिस पर सुपर फ्लाप रही थी, लेकिन इसके बाद भी उनको नई फिल्में मिलने का सिलसिला जारी है। हाल ही में इमरान हाश्मी को एक फिल्म मिली है, जो एक थ्रिलर है और इस फिल्म में वे पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म को रुमी जाफरी निर्देशित करेंगे। इस बीच इमरान हाश्मी को लेकर एक और नई फिल्म की घोषणा हुई है, जो मलयालयम की सुपर हिट रही फिल्म इजरा का हिंदी रीमेक होगी।
मलयालयम फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर के तौर पर बनाया जाएगा। मूल मलयालयम फिल्म का निर्देशन करने वाले जय कृष्णन ही हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा मारीशस में होगी और पहला शेड्यूल जून में मुंबई में होगा, जिसके बाद यूनिट अगले शेड्यूल के लिए मारीशस जाएगी। इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और अगले साल इसे साल के पहले हाफ में रिलीज करने की योजना बनाई गई है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। इमरान हाश्मी की हीरोइन का चयन भी अभी नहीं हुआ है। इमरान हाश्मी इसके अलावा शाहरुख खान की कंपनी रेडचिल्ली द्वारा बनाई जा रही बेव सीरिज बर्ड आफ द ब्लड में काम कर रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर आएगी।(हि.स.)।