नयी दिल्ली, (media saheb.com) केंद्र
सरकार के साफ सफाई को लेकर किये गये राष्ट्रीय स्तर के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ में
मध्यप्रदेश का इंदौर को लगातार चौथी बार प्रथम, गुजरात का
सूरत को द्वितीय और महाराष्ट्र का नवी मुंबई को तृतीय स्थान पर घोषित किया है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने
गुरूवार को यहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम
घोषित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छता के प्रति जागरुकता में उल्लेखनीय सुधार
हुआ है और स्वच्छ भारत अभियान का असर पूरे देश में दिखायी दे रहा है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथे वर्ष भी इंदौर ( Indore ) प्रथम स्थान पर रहा। औद्योगिक शहर सूरत (Surat ) दुसरे और
देश कि आर्थिक राजधानी नवी मुंबई (Navi Mumbai ) तीसरे
स्थान पर रही।
मई में घोषित की गयी कचरा मुक्त शहरों के आकलन में इंदौर, सूरत और नवी मुंबई को पांच स्टार रेटिंग दी गयी थी। बिहार की राजधानी पटना (Patna ) शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में सबसे निचले स्थान पर है।
सर्वेक्षण में 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे स्वच्छ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे स्वच्छ झारखंड (Jharkhand ) को घोषित किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले संस्करण में देश का सबसे स्वच्छ शहर मैसुरू (Mysore ) को घोषित किया था। इसके बाद लगातार तीन साल 2017, 2018 और 2019 में इंदौर शहर सबसे स्वच्छ रहा है। (वार्ता)
#Raipur #Chhattisgarh #CG #Bhilai #Bilaspur #Dantewada #Bastar #jagdalpur #dhamtari #kanker #kondagao #ratanpur #dogrgarh #korba #ambikapur #raigarh #chapa #jajgir #durg #Sable_badiya_Chhattisgadiya #Chhattisgadiya #Jaijohar#sablebadiya#Rajnandgaon #Chhattisgarh #समाचार #छग_समाचार #छत्तीसगढ़_समाचार #न्यूज़_रायपुर #न्यूज़_छत्तीसगढ़ #समाचार_छत्तीसगढ़ #समाचार_छग #छत्तीसगढ़_न्यूज़ #Chhattisgarh_update #chhattisgarh_news #Raipur_update #Cg_update #Bilaspur_update #All_india_update