रायपुर, (mediasaheb.com) पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक मनोज सेन ने मंगलवार को दिनदहाड़े कारोबारी संजय अग्रवाल की गोलीमार कर हत्या कर दी। सेन टाटीबंध का रहने वाला है। कारोबारी संजय का पचपेड़ी नाका में श्रीसाईं मोटर्स के नाम से शोरूम है। आरोपित आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि सुबह शोरूम में सेन और कारोबारी संजय अग्रवाल के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपित आरक्षक ने कारोबारी संजय अग्रवाल पर गोलियां चला दीं। घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।(हि.स.)।