रायपुर, (mediasaheb.com) जिला निर्वाचन अधिकारी बसव राजू एस ने भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी और कांग्रेस के प्रमोद दुबे, विधायक अनीता शर्मा समेत पांच लोगों को नोटिस जारी किया है। लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर यह पहला नोटिस है। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार उम्मीदवारों ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से प्रमाणन कराये बिना ही सोशल मीडिया में और बल्क एसएमएस से प्रचार कर रहे थे।
शिकायत पर इन्हें नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा है वहीं भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी को भाजयुमो के फेसबुक अकाउंट से बिना पूर्व प्रमाणन के पेड न्यूज को लेकर नोटिस जारी किया गया है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलावा निर्वाचन अधिकारी ने दो कर्मचारियों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केंद्रीय प्रेक्षकों की सहायता के लिए नियुक्त किये गए स्टेनो डीडी हिरवानी और सीएसईबी डंगनिया के स्टेनो संयासी रॉव न तो फ़ोन रिसीव किया और न ही हाजिर हुए। काम में लापरवाही मानते हुए डिप्टी डीआरओ राजीव पांडेय ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। (हि.स.)।