रायपुर/ सरगुजा ,(mediasaheb.com) प्रदेश के आम नागरिकों को जागरूक और अपराध के प्रति सजग करने के लिए पुलिस विभाग राज्य के सभी जिलों में ‘अंजोर रथ’ चलाएगी। पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ‘अंजोर रथ’ चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। सरगुजा संभाग में आज इसकी शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने ‘अंजोर रथ’ को हरी झंडी दिखाई। ‘अंजोर रथ’ के माध्यम से मुख्यतः चिटफण्ड कंपनियों, साईबर क्राईम, एटीएम फ्रॉड, डॉयल-112, यातायात संबंधी नियम, लैंगिक अपराध, मानव दुर्व्यापार और मानव तस्करी रोकने की जानकारी दी जायेगी।
‘अंजोर रथ’ को प्रदेश के प्रत्येक जिले में पृथक-पृथक तैयार किया जा रहा है। ‘अंजोर रथ’ विशेष रूप से ग्रामीण अंचल के साप्ताहिक बाजारों, स्कूल, कॉलेजों, चौपालों और गांवों में जायेगा। यह रथ पुलिस विभाग के चलित थाने के रूप में कार्य करेगा। किसी व्यक्ति की शिकायत पर यथास्थिति निराकरण किया जायेगा तथा मार्गदर्शन दिया जायेगा। गंभीर मामलों में शून्य में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर संबंधित थाने में प्रकरण भेजा जायेगा। आम नागरिकों को संज्ञेय तथा असंज्ञेय अपराध के साथ-साथ विधिक जानकारी भी इस रथ के माध्यम से दी जायेगी। स्कूल, कॉलेज की छात्राओं को महिला पुलिस कर्मियों द्वारा गुड टच और बेड टच के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। साथ ही रथ के माध्यम से नशा के दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।