JCCJ प्रवक्ता नितिन भंसाली ने लगाया आरोप ,
CM भूपेश सहित ईओडब्ल्यू, लोक आयोग और आयकर आयुक्त से करेंगे शिकायत
रायपुर(media saheb) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने पिछले पांच वर्षों में आबकारी विभाग में 5000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 9 वर्षो से संविदा में ओएसडी के पद पर पदस्थ अधिकारी समुन्द्र सिंह, शासन, प्रशासन और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से घोटाला किया गया है. यह मामला पूर्व भाजपा सरकार का है, श्री भंसाली इसकी शिकायत CM भूपेश बघेल से भी करेंगे|
JCCJ प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी विभाग ने शराब ठेकेदारों को लाभ पहुँचाने के लिए कमीशनखोरी के नाम से गैर कानूनी तरीके से सारे नियमों को ताक में रखते हुए शराब बिक्री पर 50 से 60 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन यानी लाभ दिया जो कि अन्य राज्यो की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है जिसकी राशि करोड़ो में है. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार में शराब के मूल्य निर्धारण का कोई मापदंड नही था जिसकी वजह से मूल्य निर्धारण का कार्य आबकारी विभाग द्वारा मनमाने तरीके से करते हुए शराब ठेकेदारों को करोड़ो रूपये का लाभ पहुँचाया गया|
नितिन भंसाली ने बताया कि वर्ष 2012 से वर्ष 2017 तक लॉटरी के माध्यम से शराब दुकानों के आंबटन की प्रक्रिया में शराब ठेकेदारों ने अपने कर्मचारियों के नाम पर लॉटरी के माध्यम से दुकाने हासिल की थी जिसका एक रुपया भी आयकर ठेकेदारों ने नही चुकाते हुए करोड़ो रुपयों की कर चोरी को अंजाम दिया है. नितिन ने बताया कि कई लोगो को जिनके नाम पर ठेकेदारों ने शराब दुकाने संचालित की उनको खुद इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके नाम पर शराब ठेकेदारों ने करोड़ो रूपये का व्यवसाय किया है और उसका आयकर भी नहीं दिया है|
इस संबंध में नितिन भंसाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें घोटाले से सम्बंधित दस्तावेज सौपेंगे और जांच की मांग करेंगे. इसके साथ ही वे मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू, लोकआयोग ओर आयकर आयुक्त को भी करेंगे.