रायपुर : (mediasaheb.com)पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से सुर्खियों में छाए गए हैं। इस बार तो सिद्धू ने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पहली बार नहीं है, इसके पहले भी सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कहा था कि आतंकी हमले को लेकर किसी देश को पूरी तरह से टारगेट नहीं कर सकते हैं। इस बयान से भी वह विवादों में घिर गए थे।
दिग्विजय सिंह के बाद अब कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट कर पूछा है कि – 300 आतंकवादी मारे गए हैं या नहीं? यदि नहीं तो इन सब का उद्देश्य क्या था? आप आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने गए थे या पेड़ों को? क्या यह चुनावी हथकंडा था? साथ ही नावजोत सिंह ने लिखा है कि, आर्मी के नाम पर राजनीति बंद करें।
हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

इन नेताओं ने भी मांगे सबूत :
सिद्धू ने इस ट्वीट के अलावा एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें बालाकोट के कुछ स्थानीय निवासी कह रहे हैं कि वहां कुछ भी नहीं हुआ है। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू का इससे पहले भी एक बयान काफी विवादों में रहा था। जब उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कहा था कि आतंकी हमले को लेकर किसी देश को पूरी तरह से टारगेट नहीं कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एयर स्ट्राइक का सबूत मांग चुकी हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पूछा था कि सरकार को एयरस्ट्राइक के सबूत देश के सामने रखे चाहिए।