वाशिंगटन, (mediasaheb.com) अफगानिस्तान में शांति वार्ता के परिप्रेक्ष्य में अमेरिका ने फिर कहा है कि आतंकी गतिविधियां दक्षिण एशिया की शांति और स्थायित्व के लिए ख़तरा हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमान के कमांडर जनरल जोसेफ़ वोटल ने शुक्रवार को सीनेट की आर्म्ड सर्विसेज़ कमेटी के समक्ष कहा कि आतंकी गतिविधियों से अफ़ग़ानिस्तान में शांति व्यवस्था में व्यवधान पड़ रहा है, साथ ही इससे भारत और पाकिस्तान भी प्रभावित हो रहे हैं। अमेरिका की कोशिश है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
वोटल ने चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की चर्चा करते हुए कहा कि वन बेल्ट वन रोड प्रोजेक्ट के ज़रिए ग्वादर बंदरगाह के निर्माण के कारण चीन की पहुंच अरब सागर तक हो गई है। सेंट्रल और दक्षिण एशिया के सहयोग से वाशिंगटन के लिए चीन के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाना संभव होगा। अबू धाबी में अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि जलमय ख़लीलजाद के नेतृत्व में तालिबान के नेताओं से पिछले डेढ़ सप्ताह से बातचीत चल रही थी। इस बातचीत के बावजूद बीच-बीच में तालिबानी आतंकी हमलों के कारण अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ पा रहे हैं।(हि.स.)।