नई दिल्ली,(media saheb) दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई द्वारा दायर याचिका के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक को 17 जनवरी तक बढ़ा दिया है।
इससे पहले, 29 नवंबर,2018 को कोर्ट ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक को आज तक के लिए बढ़ाया था। 29 नवंबर को मामले पर सुनवाई के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता उपलब्ध नहीं थे जिसके बाद जस्टिस एके पाठक ने सुनवाई आज तक टालने का आदेश दिया था। 25 जुलाई, 2018 को हाईकोर्ट ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 01 अगस्त तक के लिए रोक लगाई थी।
सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी का विरोध किया था। चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में सीबीआई द्वारा दायर केस के मामले में पहले से अग्रिम जमानत याचिका दायर कर रखी है।(हि.स.)