रायपुर, (mediasaheb.com) नान घोटाले में आरोपी बनाये गए आईएएस अनिल टूटेजा को अग्रिम जमानत मिल गयी है। सोमवार को उन्हें बिलासपुर हाईकोर्ट से जमानत मिली है। राज्य सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट को बताया कि टुटेजा के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत हाथ नहीं लगी है। सरकार ने टुटेजा की अग्रिम जमानत का विरोध नहीं किया। जिसके बाद टुटेजा को कोर्ट ने जमान दे दी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अनिल टुटेजा को आरोपी बताते हुए टुटेजा के कहने पर गठित एसआईटी गठन का विरोध जता चुके हैं। अनिल टुटेजा दिसंबर 2018 से फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट भी जारी किया था।
साल 2015 में हुए नान घोटाले में आईएएस अनिल टुटेजा को मुख्य आरोपी बनाया गया था। लेकिन मामले में दर्ज एफआईआर में उनका नाम शामिल नहीं था। साल 2018 में उनका नाम अभियोजन पक्ष में शामिल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई लेकिन तब से वे फरार चल रहे थे। साल 2018 में जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद अभी हाल ही में टुटेजा ने एक बार फिर से अग्रिम जमानत की अपील की थी। (हि.स.)।