जगदलपुर, (mediasaheb.com) बीजापुर जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र के रानापारा में बुधवार शाम नक्सलियों द्वारा बिछाए बारूदी सुरंग विस्फोट में 25 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस इस पड़ताल में जुटी है कि बम कब प्लांट किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोट स्थल इलाके में गंगालूर एरिया कमेटी सक्रिय है और इसका कमाण्डर गोपी मोड़ियाम है। बुधवार देर शाम जिले के ग्राम कडेर निवासी राजाराम अवलम की बोलेेरो वाहन में आईईडी विस्फोट हो गया, जिससे 9 यात्री घायल हो गए थे, जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। गुरुवार सुबह बम डिस्पोजल दस्ते ने मौके का मुआयना कर तफ्तीश की। यहां विस्फोट में करीब 25 किलो बारूद का इस्तेमाल होने का अनुमान लगाया गया है। धमाके से सड़क पर छह फीट लंबा और चार फीट गहरा गड्ढा हो गया है।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन पंद्रह फीट ऊपर उड़ गया था। घटना स्थल से लगभग 150 दूर इलेक्ट्रिक वायर कनेक्ट कर बम को डिटोनेट किया गया। मौके पर मिला तार एकदम नया है। बताया गया है कि कडेर तक पक्की सड़क दो साल पहले बनी थी और जहां विस्फोट हुआ है, वहां डामरीकरण से पहले नक्सलियों ने सड़क काटी थी। कुछ लोगों का कहना है कि घटना के समय आसपास कुछ नक्सली मौजूद थे। गाड़ी में सिविलियन को देख वे चले गए, संभवत: माओवादी हथियार लूटने की फिराक में थे। बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि जिले के नैमेड से पेद्दाकोडेपाल गांव के पास नक्सलियों ने बुधवार शाम आईईडी विस्फोट कर बोलेरो वाहन को उड़ा दिया था।
विस्फोट में बोलेरो सवार सभी नौ यात्री घायल हो गए थे। सभी का उपचार जारी है। वहीं नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्चिंग अभियान जारी है। नक्सलियों की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।(हि.स.)।