रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस शासन के दौरान नेहरू नगर भिलाई में गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल बनाने के लिए आवंटित जमीन पर कांग्रेस नेता के परिजन ने काॅम्प्लेक्स बना दिया है। आज इस जमीन की कीमत करोड़ो में है। जबकि उक्त कीमती जमीन पर अस्पताल बनाना था, जिससे गरीब और आम लोग इलाज कराकर लाभांवित होते। गरीब और आम लोगों की पार्टी का दम्भ भरने वाली कांंग्रेस क्या इसकी जांच करेगी ? सरकार के किस आका ने उपरोक्त अस्पताल के लिए आंबटित जमीन पर व्यावसायिक उपयोग की अनुमति दी ? आंबटित अस्पताल की जमीन के आड़ में सरकारी राजस्व को चूना लगाने वालों में कौन-कौन शामिल है?
इसका खुलासा होना चाहिए। प्रवक्ता अशोक शर्मा ने बताया की पन्द्रह सालों में ना बीजेपी सरकार और ना विपक्ष ने ही इस मुद्दे की कोई खोज-खबर ली जबकि आम लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ यह मामला किसी से छुपा नहीं था। भूपेश बघेल जो कि वर्तमान में सत्ता में हैं लेकिन जब विपक्ष में थे यह इलाका उनका गृह ग्राम कहलाता था। जाहिर है उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी रही होगी। फिर भी विपक्ष में रहते चुप्पी साधे रहे आखिर क्यों? आज सरकार के मुखिया है क्या इस नेहरु नगर में अस्पताल की आवंटित जमीन की भी जांच में ईमानदारी दिखाने का प्रयास करेंगे ? या फिर बदलापुर की राजनीति जिसके आरोप सरकार पर लग रहे हैं, सही साबित होंगे?
उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए आवंटित जमीन में बने कांम्प्लेक्स को खाली करा कर अस्पताल खोला जाय ताकि आम लोग इलाज करा कर लाभांवित हो सकें। साथ ही अब तक हुए राजस्व के नुकसान (जो अरबो में है) की भरपाई बाजार रेट पर सम्बंधित व्यक्ति से वसूला जाए और यदि इसमें साठ-गांठ हुई है, तो उन सबके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए जो इस घोटाले में शामिल हैं।(हि.स.)।


