नई दिल्ली, (media saheb.com) गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा सांसद और आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से सुरक्षा लेने की अपील करते हुए साेमवार को राज्य सभा में कहा कि उन पर प्राणघातक हमले की जांच चल रही है। अमित शाह ने सदन में दिये एक वक्तव्य में कहा कि असदुद्दीन ओवैसी पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा पर प्राणघातक हमला हुआ। इस संंबंध में स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और जांच चल रही है। इस संबंध में राज्य सरकार से जानकारी मांगी गयी। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की यात्रा या आवागमन के बारे में स्थानीय स्तर पर कोई जानकारी नहीं थी।
गृह मंत्री ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों से दो अवैध पिस्तौलें बरामद की गयी हैं। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को दिल्ली और केरल में बुलेट प्रूफ कार और जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।वक्तव्य के बाद के बाद अमित शाह ने कहा कि उन्हें मौखिक रूप से पता चला है कि असदुद्दीन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इन्कार कर दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को सुरक्षा लेनी चाहिए और सबकी चिंताओं का निवारण करना चाहिए।(वार्ता)