रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में रखी गई। बैठक में संगठन पर्व सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर बैठक की गई।
इस बैठक में सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है एवं प्रत्येक पदाधिकारी को एवं जिला सह-प्र्रभारी द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक क्यो जुड़ना चाह रहा है और सभी को साथ लेकर चलने का कार्य नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सभी अल्पसंख्यक सामुदाय में आने वाले बौध्द, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई एवं जैन इन सभी वर्गो को साथ लेकर कंधे से कंधे मिलाकर चलने हेतु विकास के रथ को आगे बढ़ाते हुये अल्पसंख्यक वर्गो को विभिन्न प्रकार की योजनायें जैसे की अल्पसंख्यक युवाओं को 2 करोड युवाओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है। और इसी प्रकार कई अन्य जनकल्याणकारी योजनायें लाभकारी योजनायें अल्पसंख्यक वर्गो के लिये सुचारू रूप से चल रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक सामुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाकर भाजपा का सदस्य बनाया जायेगा।
इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव मिर्जा एजाज बेग, जिला महामंत्री एंव अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी श्यामसुन्दर अग्रवाल, अल्पसंख्य मोर्चा जिलाध्यक्ष ई. मखमुर इकबाल खान, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं रायपुर संभाग सदस्यता प्रभारी यूनुस कुरैशी, रायपुर संभाग सदस्यता सह-प्रभारी रेहाना बेगम एवं जिला सदस्यता प्रभारी हाजी मुन्ना, जिला सह-प्रभारी सैयद रजा, जिला सदस्यता सह-प्रभारी शेख आसिफ एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष एवं मंउल पदाधिकारी उपस्थित थे।