नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । भारतीय जनता पार्टी महासचिव राम माधव ने इस बात को स्वीकार्य किया कि अर्थव्यवस्था अभी दवाब में है लेकिन, इसकी ताकत को खारिज भी नहीं किया जा सकता। देश के लिए वांछित सकल घरेलू उत्पाद ( #GDP) की वृद्धि दर हासिल करने के लिए राज्यों को अधिक तेजी से आगे बढ़ना होगा।
भाजपा महासचिव ( #_General_Secretary) का ये बयान जीडीपी की वृद्धि दर में गिरावट के बीच सरकार की लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच आया है। मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ ( #Confederation_ of_Indian_ Industry) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस तथ्य को खारिज नहीं सकते है कि अर्थव्यवस्था इस वक्त दबाव के दौर में है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम भारतीय अर्थव्यवस्था को खारिज कर दें।
राम माधव ने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या आप यह जानते हैं कि आधे से अधिक राज्यों की वृद्धि दर 5 फीसदी से कम है। उन्होंने कहा कि राज्यों की वृद्धि दर से ही देश की कुल विकास दर बढ़ेगी, क्योंकि इसके लिए सिर्फ केंद्र सरकार के स्तर पर वृद्धि पर्याप्त नहीं है। भाजपा महासचिव ने कहा कि सरकार हमेशा अच्छे सुझावों का स्वागत करने को तैयार है। (हिस)