इटानगर, (mediasaheb.com) अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में शनिवार तड़के फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अरुणाचल में पिछले 24 घंटों में भूकंप के 4 झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंंग जिले में शनिवार तड़के चार बजकर 24 मिनट 23 सेकंड पर 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के चलते शुरुआती रिपोर्ट में कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का झटका अरुणाचल के अलावा असम समेत पूरे पूर्वोत्तर के राज्यों में महसूस किया गया है। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क में निकल आये।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का एपीक सेंटर 27.9 उतरी अक्षांश एवं 93.03 पूर्व देशांतर पर स्थित था।
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे। इनमें ईस्ट कामेंग जिले में 5.6 तीव्रता व 3.8 तीव्रता का तथा तीसरा भूकंप कुरुंग कुमे जिले में 4.9 तीव्रता का आया था। (हि.स.)।


