रायपुर(media saheb.com) अयोध्या में विशाल श्रीराम मंदिर निर्माण के अवसर पर गायत्री परिवार रायपुर द्वारा बाइक रैली जन जागरण के लिए निकाला गया। रैली,गायत्री शक्तिपीठ समता कालोनी से स्टेडियम होते हुए श्रीराम मंदिर vip रोड में सम्पन्न हुए | भाइयों एवम बहनो में अद्भुत उत्साह एवम अनुशासन देखा गया।
रैली में गायत्री परिवार से छत्तीसगढ़ ज़ोन समन्वयक श्री दिलीप पाणिग्रही,शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री ड़ी आर यादव, उपजोंन समन्वयक श्री सी पी साहू,जिला समन्वयक श्री लच्छुराम निषाद, जिला समन्वय समिति के अमित डोये,आशीष राय,डॉ घनश्याम पटेल,हीरालाल निषाद, नारायण सिंह यदु,गोविंद तिवारी, श्रीमती साधना वर्मा, अर्चना गुप्ता, अनोखी निषाद, मालती रायकवार, धनलक्ष्मी दुवा, प्रेमलता चंद्राकर, कृष्णा गजेंद्र, व्यास नारायण वर्मा,युगल पटेल, स्वाति साहू,मनमोहन साहू,दिलीप निषाद, महेंद्र वर्मा,मनीष देवांगन, सुमन देवांगन, आशीष देवांगन आदि 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओ ने भागीदारी किये(the states. news)