नई दिल्ली (mediasaheb.com) राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार) से नियमित सुनवाई होगी। कोर्ट ने तय किया है कि हफ्ते में तीन दिन (मंगलवार, बुधवार और गुरूवार) इस मामले की सुनवाई की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही कि नवंबर तक इस मामले का हल निकल आएगा।
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्याक्षता वाली पांच न्यायधीशों की संविधान पीठ करेगी। रंजन गोगोई के अलावा इसमें एस. अब्दुल नजीर, अशोक भूषण, डीवाई चंद्रचूड़ और एसए बोबडे शामिल है।