नईदिल्ली(mediasaheb.com) जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थता नियुक्त करने पर पहली बार मीडिया के सामने रविशंकर ने बयान दिया है। आध्यात्मिक गुरु रविशंकर ने कहा कि मैंने इस खबर के बारे में सुना। मुझे लगता है कि यह देश के लिए अच्छा होगा क्योंकि मध्यस्थता ही एकमात्र रास्ता है।
जानकारी के लिए बता दें कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता का रास्ता निकालते हुए तीन सदस्यीय पैनल गठित किया है। जिसमें रविशंकर को भी रखा है।
वहीं दूसरी तरफ रविशंकर पैनल में सामिल करने को लेकर एआईएसएआई चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिन रविशंकर को कोर्ट ने मध्यस्थता बनाया है उन्होंने ही कहा था कि अगर मुस्लिम समाज अयोध्या पर अपना दावा नहीं छोड़ते हैं तो भारत सीरिया बन जाएगा।