रायपुर(mediasaheb.com) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार शाम रोड शो किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री उमेश पटेल,सीतापुर के विधायक अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार राजेश तिवारी सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव समाप्त होने के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में यूपी में ताकत झाैंकने में लगे हैं। उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के क्षेत्र रायबरेली में प्रचार तथा जनसंपर्क किया। मंगलवार को वे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के पुत्र तनुज के निर्वाचन क्षेत्र बाराबंकी में प्रचार अभियान में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा श्री पुनिया के साथ थे। श्री अकबर रायपुर से अपने साथ समर्थकों की एक टीम लेकर पंहुचे हैं। वे यूपी के कई संसदीय क्षेत्रों में डटकर जुटे हैं।


