नई दिल्ली,(media saheb) भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को सरकार के बजट को किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बताया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज के बजट ने फिर साबित कर दिया है कि मोदी सरकार देश के गरीबों, किसानों और युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं के लिए समर्पित है। बजट में साफ हो गया कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। बजट में की गई घोषणाओं को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि एक लाख गांवों को डिजिटल बनाने से ग्रामीणों को रोजगार और शिक्षा मिलेगी। मध्यम वर्ग के लिए आयकर छूट को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है।दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपए सालाना दिए जायेंगे।
शाह ने कहा कि सरकार इसके लिए 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसका लाभ ऋण न लेने वाले किसानों को भी मिलेगा। यह किसानों की आय को दोगुना करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कामधेनु संवर्धन आयोग बनाकर प्रधानमंत्री ने गौसंवर्धन की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। गायों की नस्ल की सुरक्षा, गौशालाओं के निर्माण और अनेक गौसंवर्धन के उद्देश्यों को पूरा करने में इससे सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री ‘श्रम योगी मानधन योजना’ से देश के करीब 10 करोड़ से अधिक गरीब श्रमिकों को 60 साल से अधिक उम्र के बाद 3000 रुपए की पेंशन से बहुत लाभ पहुंचेगा। आजादी के बाद पहली बार रक्षा क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा बजट दिया गया है। इससे रक्षा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हि.स.