रायपुर (mediasaheb.com) । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण की बस्तर सीट पर चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को राजनांदगांव लोकसभा के डोंगरगांव दौरे पर हैं। डोंगरगढ़ के भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर शाह की रैली में जान-बूझकर व्यवधान डालने का आरोप लगाया है। भाजपा कार्यकर्ता ओजस दास ने शुक्रवार को हिन्दुस्तान समाचार से बताया कि शाह की रैली के लिए गाड़ियों को आने से रोका जा रहा है। हमें जान-बूझकर परेशान किया जा रहा है, ताकि लोग सभा रैली तक नहीं पहुंच सके। दास ने कांग्रेस सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो जाने से रोक ही रहे हैं, आमजन की गाड़ियों को भी रोका जा रहा है।
हम पैदल मार्च कर रहे हैं, उस पर भी रोक लगायी जा रही है। भीड़ को तीतर-बीतर करने की कोशिश की जा रही है और उन्हें दूर-दूर तक भगाने की कोशिश की जा रही है। हमें समझ में नहीं आ रहा है क्या करें, किससे शिकायत करें? आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के मुखिया के इशारे पर सबकुछ किया जा रहा है। फिलहाल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार की दोपहर 3.05 बजे राउरकेला एयरपोर्ट ओडिशा से विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और फिर निजी हेलिकॉप्टर से राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव जाएंगे। यहां जेन्ट्स क्लब मैदान में शाम चार बजे वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह रायपुर एयरपोर्ट से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। हि.स.)


