मुंबई, (mediasaheb.com) अमिताभ बच्चन मौके पर चौका मारने का अवसर कभी हाथ से नहीं जाने देते। सदी के महानायक को एक बार फिर अपनी सफल फिल्मों में से एक अमर अकबर एंथोनी की याद आ गई। सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का उल्लेख करते हुए बच्चन ने आज के दिन बेहद अहम है।
इन तीनों को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा कि एक ही दिन जुम्मा, हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे ने अमर अकबर एंथोनी की याद दिला दी। 1977 की इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन दिवंगत मनमोहन देसाई ने किया था और अमर (विनोद खन्ना), अकबर (ऋषि कपूर) और एंथोनी (अमिताभ बच्चन) की तिकड़ी वाली इस मसालेदार फिल्म में शबाना आजमी, नीतू सिंह, परवीन बॉबी के साथ साथ कादर खान, रंजीत, प्राण, निरुपमा राय और जीवन ने अहम भूमिकाएं की थीं। इस फिल्म को बच्चन की सुपर हिट फिल्मों की सीरिज में से एक माना जाता है। (हि.स.)