सरकार ने ईओडब्लु को दिया जांच का आदेश
रायपुर(media saheb) पूर्ववर्ती सरकार में सबसे ताकतवर नाैकरशाह में से एक रहे अमन कुमार सिंह के खिलाफ राज्य सरकार ने एसआईटी जांच का निर्णय लिया है। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई एक शिकायत के आधार पर की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) से 16 जनवरी को विजय मिश्रा ने श्री सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। साथ ही ये भी कहा गया था कि पूर्व में भी यह शिकायत की गई थी, लेकिन सरकार ने यह जांच नहीं करवाई।
अब राज्य शासन ने इस मामले में एसआईटी गठन का आदेश पुलिस महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो(ईओडब्लु) को दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने पुलिस महानिदेशक को आदेश जारी किया है। माना जा रहा है कि इस जांच के लिए अब जल्द ही एक और एसआईटी का गठन कर जांच शुरु की जाएगी। इससे पहले राज्य सरकार के आदेश पर झीरम घाटी कांड, नान तथा अंतागढ़ टेप कांड़ की एसआईटी जांच करवाई जा रही है।