अमेठी, (mediasaheb.com) विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में गिरफ्तार होने के बाद देश का हर व्यक्ति उनकी वतन वापसी की दुआएं कर रहा था। शुक्रवार की रात उनकी वतन वापसी हुई तो देशवासी ख़ुशी से झूम उठे।
शुक्रवार दोपहर से लेकर शाम तक अभिनंदन की वतन वापसी पर गली-मोहल्लों और चौराहों पर आतिशबाज़ी के साथ खुशियां मनाई जा रही थीं। इस बीच सोशल मीडिया पर अमेठी के प्रभारी मंत्री की जो तस्वीर सामनें आई उसे देखकर हम सब उन्हें सैल्यूट करें तो कम है।
योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मंत्री मोहसिन रज़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही। वायरल तस्वीर शुक्रवार रात उस पल की है जब इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन बाघा बार्डर से वतन वापस हुए थे। उनकी वतन वापसी की खबर पाने के लिए मंत्री टीवी के सामने डटे थे और जैसै ही देश की सरहद में उन्होंने अपने जांबाज़ जवान की तस्वीर ख़बरिया चैनल पर देखा वो स्वयं को रोक नहीं पाए। झट वो अपने रूम में टीवी के समक्ष खड़े हुए और वहीं पर अभिनंदन का वंदन करते हुए उन्होंने उन्हें सैल्यूट किया। बाद में उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी अपलोड किया।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार रात भारत को सौंपा। अभिनंदन ने 9.21 मिनट पर पाकिस्तान की सीमा से भारत की सीमा में कदम रखा। यहां से उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली ले जाया गया। पाकिस्तानी वायुसेना ने अभिनंदन को सौंपे जाने का वक्त 2 बार बदला था। देरी इसलिए भी हुई, क्योंकि रिहाई से पहले अभिनंदन के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। पाक विमानों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान अभिनंदन का जेट पाक सीमा में क्रैश हो गया था। भारत ने बिना शर्त और सुरक्षित अभिनंदन की वापसी की मांग की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को ऐलान किया था कि विंग कमांडर को भारत को सौंपा जाएगा। हालांकि, एक ओर पाकिस्तान अमन के पैगाम के नाम पर अभिनंदन को वापस लौटा रहा है, इस दौरान उसकी सेना ने एलओसी पर लगातार फायरिंग जारी रखी।(हि.स.)।