नई दिल्ली, ( mediasaheb.com) । सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन #Indian Oil Corporation (आईओसी) ने कोरोना वायरस #Corona virus (कोविड-19) के मद्देनजर लोगों से ‘पैनिक बुकिंग’ #Panic booking नहीं करने की अपील की है। कंपनी ने रविवार को ट्वीट करके कहा कहा कि अब 15 दिन के अंतर पर ही रसोई गैस की Booking कराई जा सकेगी।
आईओसी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर आश्वस्त किया है कि देश में रसोई GAS की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अपने संदेश में LPG के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें, एलपीजी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। इसलिए निवेदन है कि पैनिक बुकिंग न करें।
उन्होंने कहा कि हमने अब यह व्यवस्था शुरू की है कि कम से कम 15 दिन के अंतर से पहले ग्राहक रिफिल बुकिंग नहीं करा सकेंगे। दरअसल लॉकडाउन के बाद से देशभर में पेट्रोल-डीजल की खपत तो कम हुई है लेकिन रसोई गैस की मांग बढ़ गई है। (हि.स.)