रायपुर (media saheb.com) । प्रदेश में कोरोना वायरस (#Coronavirus) के कारण शिक्षा सत्र पिछड़ गया है. इस पिछड़े शिक्षा सत्र को कवर करने 10th और 12th सिलेबस में 30% की कटौती की गई है. CORONA के कारण क्लास नहीं होने पर छात्रों को अगस्त से जनवारी तक असाइनमेंट दिया जाएगा. जिसे स्कूल में जमा करने होगा. इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश अभी बंद है. ऐसे में मोहल्ला क्लास से पढ़ाई जारी है, लेकिन पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम अनुरूप जितना समय चाहिए उतना विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है इसलिए परिस्थिति को देखते पाठ्यक्रम में 30% की कटौती की गई है.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा के समय यदि CORONA का प्रकोप रहा तो इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई. अगस्त से जनवरी तक सभी 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को सभी विषय में असाइनमेंट दिया जाएगा. असाइऩमेंट देने के बाद जमा करने के लिए समय निर्धारित किया जाएगा. विद्यार्थी अपने असाइनमेंट को स्कूल में जमा करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले शिक्षा सत्र में भी CORONA की वजह असाइनमेंट दिया गया था, जिसको आधार मानकर 10वी का परिणाम जारी किया गया है, और 12वी की परीक्षा फार्म होम से लिया गया है जिसका अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है. For English News : the states.news