- प्रोपर्टी महोत्सव 10 जुलाई से 18 जुलाई तक…
- रियल बजट ने लाया है, आपके बजट पर शहर में कमर्शियल+रेशीडेनशीअल सेमी कमर्शियल प्रोपर्टी
रायपुर,(media saheb. com) जैसा कि रायपुर जानता है,रियल बजट अपने नाम के अनुरूप मार्केट में अफोर्डेबल कीमत पर उपभोता को प्रोपर्टी देने के लिए प्रतिब्ध्य है|
रायपुर शहर के शंकर नगर – मोवा में मध्य स्थित “उषा स्टेट” है जो कि 60 हजार वर्ग फिट के क्षेत्र में 15 हजार वर्ग फिट पर तैयार है अपनी G+9 फ्लोर कि सेमी कमर्शियल + रेशीडेनशीअल फ्लैट बिल्डिंग के साथ, जिसमे रहने के लिए 1- BHK, 2-BHK, 3-BHK फ्लैट के साथ ऑफिस, सुपर बाज़ार व यूटिलिटी शॉप, जो कि होली क्रॉस स्कूल से नजदीक, विधान सभा मार्ग पर सिटी सेंटर माल, पंडरी कपड़ा बजार से लगभग 2.5 से 3 किलोमीटर पर व अम्बुजा माल के करीब, राजधानी के लगभग सभी मुख्य संस्थानों के पास, बड़े ज्वेलरी शॉप, ऑटोमोबाइल शोरूम, हॉस्पिटल, एजुकेशन हब ( स्कूल व कॉलेज ) के साथ हि दो ब्रिज से लगा हुआ मोवा ओवर व अंडर ब्रिज पर स्थित है |
जिसमे भव्य पार्किंग के साथ 5 हजार वर्ग फिट का क्लब हाउस भी है, जब आप इस बिल्डिंग को नजदीक से देखेंगे तो अत्यंत आकर्षक व भव्य लगती है, जिसकी कमर्शियल, रेशीडेनशीअल कीमत 3300 व 2999 रु. वर्ग फिट है |

लैंड एरिया: 60000sqft,*प्रोजेक्ट अप्रूवल: सेमि कमर्शियल,*ग्राउंड प्लस 9 फ्लोर |
फ़्लोर एरिया विवरण : *ग्राउंड फ्लोर:* 20 शॉप्स, *फर्स्ट फ्लोर:* 37 शॉप्स |
*सेकंड फ्लोर से पाँचवे फ्लोर तक 15 आफिस प्लस पॉली क्लीनिक या डिपार्टमेंटल स्टोर हेतु प्रोविशन, *छठवे से नवे फ्लोर तक: 19 रेसिडेंशियल फ्लैट्स हर फ्लोर पर ।
फ्लैट्स का विवरण : प्रत्येक फ्लोर पर 19 फ्लैट्स *1 BHK : कूल 6 फ्लैट्स, *2 BHK : कूल 7 फ्लैट्स, *3 BHK : कूल 6 फ्लैट्स |
उषा इस्टेट में निवेश क्यों ? :*सुपर प्रीमियम लोकेशन,*शहर के बहुत ही नज़दीक,*लोकेशन के हिसाब से बहुत ही आकर्षक दाम में, सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता चंद कदमो की दूरी पर स्थित, *निवेश का बेहतर रिटर्न्स (प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर )|
अधिक जानकारी के लिए रियल बजट के राजीव नगर स्थित ऑफिस में संपर्क कर सकते है |

