रायपुर (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बढ़ रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जिले में पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण करने मे असफल रहती है तो इसके लिए सीधे तौर पर वही जिम्मेदार समझे जाएंगे।अपराधों के नियंत्रण पर पुलिस के असफल रहने पर इसकी जिम्मेदारी जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी और उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 माह में प्रदेश में अपराधों की संख्या में वृद्धि हुई है और अपराधी बेखौफ हो चले हैं।5 मार्च को औद्योगिक शहर भिलाई में दिन दहाड़े नेशनल हाईवे पर अपराधियों ने गोलीबारी करते हुए कंपनी के एक एजेंट से 9 लाख रुपये लूट लिए।
भिलाई गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले दुर्ग में आता है। रायपुर में भी बीते दिनों सराफा मार्केट के व्यापारियों से लूट की कोशिश करते हुए गोली मारी गई थी। विधानसभा के बजट सत्र में भी कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न खड़े किए गए थे। गोलीबारी और लूट की घटना को लेकर विपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में असफल रही है।जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी दी है।उन्हें निर्देशित करते हुए कहा गया है कि जिलों में घटित होने वाले संपत्ति संबंधी आरोप,चोरी,डकैती,लूट तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कदम उठाया जाए।
यदि इस संबंध में कार्रवाई नहीं की जाती है तो संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह में सरकार ने पुलिस विभाग में जमकर तबादले किए हैं।राजधानी रायपुर में तो 1 माह के भीतर दो पुलिस अधीक्षक बदले जा चुके हैं।तबादलों को बढ़ते अपराधों को लेकर की गई कार्रवाई समझा जा रहा है। (हि.स.)।