रतलाम(mediasaheb.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के मतदान नहीं करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री सिंह को अपने नागरिक होने के कर्त्तव्य की चिंता नहीं हाेकर बस अपनी सीट बचाने की चिंता थी और इसलिए वे मतदान करने अपने गृहक्षेत्र नहीं गए।
श्री मोदी ने रतलाम संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी जीएस डामोर के समर्थन में यहां आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी वोट के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं, लेकिन भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह को लोकतंत्र और अपने नागरिक कर्त्तव्य की जिम्मेदारी की कोई चिंता नहीं है। उन्हें कल मतदान के दौरान बस अपनी सीट बचाने की चिंता थी।
प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया कि पूर्व मुख्यमंत्री को नर्मदा परिक्रमा भी नहीं बचा पाई। उन्हें अब बस भोपाल वालों से आस थी, इसलिए उन्होंने स्वयं का वोट डालने जाने की जरुरत भी नहीं समझी।