मुंबई, ( mediasaheb.com) हिंदी सिनेमा जगत की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopda ) अपनी शादी पर आधारित फिल्म बना रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने बताया कि वह अगले साल दो फिल्मों की शूटिंग करेंगीं। एक फिल्म मां आनंद शीला पर बेस्ड है और दूसरी उनकी शादी पर आधारित फिल्म है।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया,“हाल ही में मैंने दो अंग्रेजी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है। आगे की फिल्मों के बारे में कोई भी बात फाइनल नहीं हुई है। दो फिल्में मैं प्रोड्यूस करूंगी, इन फिल्मों को फिलहाल लिखा जा रहा है। दोनों में से एक फिल्म कॉमेडी है, जो मेरी और निक की शादी पर आधारित है, इस फिल्म को दिल्ली में भी शूट किया जाएगा।इसके अलावा एक और फिल्म है, जो मां आनंद शीला के ऊपर बनने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर अवॉर्ड विजेता बैरी लेविनसन करने वाले हैं। इसे भी साल 2020 में शूट किया जाएगा। अब तक मैंने किसी भी हिंदी फिल्म को फाइनल नहीं किया है।”(वार्ता)
Previous Articleकेदारनाथ और बदरी धाम के कपाट बंद होने के दिन और समय तय
Next Article भारत को मिला पहला ऐतिहासिक राफेल विमान