नई दिल्ली, (mediasaheb.com) स्वाति मालीवाल के अनशन के 13वें दिन सुबह वह बेहोश हो गईं. इसके बाद उन्हें दिल्ली (#Delhi ) के एलएनजेपी अस्पताल (#LNJP Hospital ) शिफ्ट किया गया है|
डॉक्टर ने दी अनशन खत्म करने की सलाह
बता दें, स्वाति पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हैं, हालांकि, डॉक्टर्स की टीम लगातार उनका चेकअप कर उन्हें अनशन खत्म करने को कह चुकी है. लेकिन वह लगातार अपना अनशन जारी रखें हुए है |
यूरिक एसिड खतरनाक स्तर पर पहुंचा
अनशन के 12वें दिन भी उनकी तबियत बिगड़ी थी और डॉक्टर्स ने उन्हें तुरन्त अनशन तोड़ने की सलाह दी थी. डॉक्टर्स ने बताया कि उनके शरीर में यूरिक एसिड खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है|
किडनी फेल होने के संकेत
स्वाति मालीवाल का वजन 7-8 किलो कम हो चुका है. वहीं ब्लड प्रेशर और शुगर भी लगातार समान्य से कम बना हुआ है|
मालीवाल का यूरिक एसिड 10.1 है, जो की सामान्य से कई ज्यादा अधिक है. यूरिक एसिड का ये स्तर खतरे के संकेत हैं और इस वृद्धि के परिणाम स्वरूप किडनी फेलियर भी हो सकता है|