बिलासपुर (mediasaheb.com) एस.सी. दुबे मुख्य प्रबंधक (सिविल) शैलेश कुमार मुख्य प्रबंधक (सिविल), के.के. शर्मा वरीय प्रबंधक (खनन), यू.के. शुक्ला वरिष्ठ तकनीकी निरीक्षक, पत्रलेखा सिन्हाराय सिनीयर डीईओ, मनसुखलाल हेडप्यून के दिनांक 31.08.2019 को सेवानिवृत्त होने पर एसईसीएल मुख्यालय स्थित सीएमडी सभाकक्ष में निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद की अध्यक्षता, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाकर्मियों, मुख्यालय के श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीएमओएआई एवं अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाॅल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये सभी अधिकारी-कर्मचारी एसईसीएल के शुरूआत समय से ही अपनी सेवाए देते हुए सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एसईसीएल को इन पर गर्व है। कोयला उद्योग की अग्रणी कम्पनी एसईसीएल की प्रगति में निश्चय ही इन कर्मठ अधिकारियों-कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही प्रसाद ने सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने एसईसीएल की उत्कृष्ठ कार्य-संस्कृति की सराहना की और एसईसीएल परिवार द्वारा दिए गए इस सम्मान से खुशी जाहिर करते हुए समस्तजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों का जीवन परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व प्रभात कुमार कुमार उप प्रबंधक सचिविय (राजभाषा) ने निभाया।


