रायपुर(media saheb) पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित सुशासन दिवस पखवाड़ा के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के युवाओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजिन करेगी। साथ ही प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े स्मृतियों के बारे में बताएगी। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि अटल जी हम सबके लिए सदैव प्रेरक प्रधानमंत्री के तौर पर हमारे बीच रहेंगे।
भारतीय समाज में उनके अनुकरणीय कार्य को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम पर है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का समुचा जीवन समाज में अन्त्योदय के स्थापना में समर्पित रहा है। उनके योगदान को हमें भावी पीढ़ी तक पहुंचाने की जरूरत है। जिला महामंत्री अमित मैशरी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 8 जनवरी को जिले के प्रमुख स्कूलों एवं महाविद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई जायेगी एवं उत्कृष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में सुनीत शर्मा, सजल श्रीवास्तव, विभोर शुक्ला, विजय व्यास, राम प्रजापति, राहुल राय, अरूण सोनी, दीपक तन्ना, मंडल अध्यक्षगण अर्पित सूर्यवंशी, बिट्टू शर्मा, राजू श्रीवास, केदार धनगर, विशाल पाण्डेय, गुरमित सिंग, राजेश निषाद, राज गायकवाड़, इमरान अशरफी, हुसैन अशरफी एवं मंडल कार्यकर्ता उपस्थित थे।