मुंबई, (mediasaheb.com) बॉलीवुड
के जाने-माने अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन के भाई और निर्देशक अनिल देवगन का
निधन हो गया। वह 45 वर्ष के थे।
वर्ष 2020 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिये काफी खराब साबित हो रहा है।
बॉलीवुड के कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनिल का कल रात निधन हो
गया। बताया जा रहा है कि हृदयाघात से अनिल देवगन का निधन हो गया है। अजय देवगन ने
सोशल मीडिया के जरिए यह दुखद खबर साझा की है। अजय ने अपने भाई अनिल देवगन की एक
फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अजय देवगन
ने ट्विट कर लिखा, “कल रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो
दिया। उनकी असमय मृत्यु से हमारा पूरा परिवार टूट गया है। एडीएफएफ और मैं उन्हें
हमेशा मिस करेंगे।उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें। कोविड-19 महामारी के चलते हम लोग प्रार्थना सभा नहीं रख रहे हैं।”
उल्लेखनीय
है कि अनिल देवगन ने अपने करियर के शुरूआत दौर में जीत, जान, इतिहास, प्यार तो
होना ही था और हिंदुस्तान की कसम जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम
किया। वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म राजू चाचा में अनिल
देवगन ने अजय देवगन को निर्देशित किया था। फिल्म में काजोल ने भी अहम भूमिका
निभायी थी। इसके बाद अनिल देवगन ने ब्लैकमेल और हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों का भी सह
निर्देशन किया। वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म सन ऑफ सरदार
में अनिल देवगन ने क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम किया। फिल्म सन ऑफ सरदार में
अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभायी थी। अनिल
देवगन ने अपने करियर की अधिकतर फिल्में अजय देवगन के साथ ही की थी।(वार्ता) (the states. news)
Tuesday, July 1
Breaking News
- एक बगिया माँ के नाम परियोजना 15 अगस्त से होगी शुरू : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया
- पोषण ट्रेकर ऐप का प्रशिक्षण निचले अमले को अवश्य दें, अधिकारी करें मॉनिटरिंग : मंत्री सुश्री भूरिया
- प्रमुख अभियंता की तथ्यात्मक रिपोर्ट में शिकायत पाई गई निराधार
- पर्यटकों के लिए मॉन्यूमेंट गुरु है ‘गाइड’- प्रमुख सचिव शुक्ला
- केंद्रीय मंत्री श्री शाह की अध्यक्षता में हुई सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्रियों की ‘मंथन बैठक’
- पीएम-अभीम सहित 15वें वित्त आयोग के कार्यों को समय सीमा में करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
- मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने किया थाने का निरीक्षण
- देवास जिले में जनजाति वर्ग के हित में की गई कार्यवाही से आयोग संतुष्ट: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का माना आभार