नई दिल्ली, 20 जून (mediasaheb.com) । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा है कि उनके स्थान पर कौन अगला अध्यक्ष पद संभालेगा, इसका निर्णय पार्टी करेगी।राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं अपने विकल्प के बारे में कुछ तय नहीं करेंगे।उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना चुके हैं। इसके लिए उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उनका विकल्प तलाशने के लिए कह दिया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा है कि राफेल युद्धक विमान सौदे में चोरी हुई है। इस आरोप पर वह अब भी पूरी तरह से कायम हैं।राहुल गांधी चुनावों से पहले राफेल सौदे को लेकर काफी मुखर थे। उन्होंने राफेल को एक घोटाला बताया था और कांग्रेस ने इसकी जांच कराने की मांग की थी | (हि.स.)
Previous Articleविभागीय कार्यों की पंचायत मंत्री ने की समीक्षा
Next Article एएन-32 विमान हादसाः सभी 13 मृतकों के शव बरामद