मुंबई, (mediasaheb.com) जैसे सलमान खान पिछले कई वर्षों से ईद पर अपनी फिल्में रिलीज करते आ रहे हैं, उसी तरह से 15 अगस्त की छुट्ट्यिों को भुनाने के लिए अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज होती आई हैं। इस साल 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिशन मंगल’ को रिलीज करने की घोषणा की थी, लेकिन हाल ही में सुनने में आया कि फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में कहीं अटक गई है और मुमकिन है कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे सरकाई जाए।
अब अक्षय कुमार की इस फिल्म से जुड़ी टीम ने अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि फिल्म की रिलीज तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा और फिल्म तय शेड्यूल के मुताबिक ही 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिकाओं में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और साउथ की एक्ट्रेस नित्या मेनन के साथ शरमन जोशी हैं। अक्षय के साथ पैडमैन बना चुके आर बाल्की फिल्म के पार्टनर हैं, जबकि साउथ के जगन शक्ति इस फिल्म के निर्देशक हैं।
फिल्म मिशन मंगल के अलावा 15 अगस्त को ही बाहुबली फेम स्टार प्रभास की बहुभाषी फिल्म साहो भी रिलीज होने जा रही है। तेलुगु, तमिल और हिंदी में एक साथ बनी इस फिल्म में प्रबास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी है। गुरुवार को ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर लांच हुआ है। (हि.स.)