जगदलपुर, (mediasaheb.com) । भूपेश सरकार ने नौ माह के अंदर विकास कार्यों को रोक दिया गया है, जिसके कारण पूरा विकास ठप पड़ गया है। कांग्रेस सरकार बस्तर को अंधकार की ओर लेकर जा रहा है। यह बात सोमवार को सिरहासार चौक में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कही।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सांसद दीपक बैज द्वारा भाजपा उम्मीदवार लच्छू राम कश्यप को बूढ़ा और घिसा पिटा चेहरा बताए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि कौन दमदार है और किसमें युवकों को मात देने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि यह याद रखना चाहिए कि पूर्व में लच्छू राम कश्यप प्रदेश के सबसे उत्कृष्ट विधायक रहे हैं, उन्हें प्रदेश के 90 विधायकों में सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब दिया गया था। डॉक्टर रमन सिंह ने यह भी कहा कि दंतेवाड़ा में वे नक्सल क्षेत्र जहां कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाए थे, वहां भारी मतदान होना चिंताजनक है और साथ ही दंतेवाड़ा चुनाव में प्रशासन का नंगा नाच देखने को मिला है। इस सभा में विधायक नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

