रायपुर(media saheb) अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है. जाँच की कमान नेतृत्व रायपुर एसपी नीतू कमल को सौपीं गई है. उनके साथ टीम में डीएसपी अभिषेक महेश्वरी और तेलीबांधा टीआई होंगे.
कांग्रेस ने इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान जोर-शोर से उठाया था. इस टेप में पूर्व मरवाही विधायक अमित जोगी और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के बीच बातचीत का कथित ऑडियो था.
अंतागढ़ टेपकांड में इस कथित ऑडियो के सामने आने के बाद यह बात सामने आई कि अमित जोगी ने कांग्रेस को हराने के लिए मंतूराम पवार से नाम वापस करवाया था. इसके बाद कांग्रेस ने अमित जोगी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. टेप में रुपयों के लेनदेन की बात हुई थी. ये लेनदेन कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार के नाम वापस लेने को लेकर था. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार भोजराज नाग यहां से चुनाव जीते थे.