कहा, चार पीढ़ियों से हैं कांग्रेस में,अब खुद को किया पाबंदियों से मुक्त, हर लड़ाई को तैयार
रोहतक, (mediasaheb.com)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को बहुप्रतीक्षित महापरिवर्तन रैली में कहा, उनकी चार पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं। कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही। वह भटक चुकी है। अब वह पाबंदियों से मुक्त होकर जनता जनार्दन के बीच आए हैं। हर तरह की लड़ाई को तैयार हैं। उन्होंने बगावती तेवर तो दिखाए पर न नई पार्टी की घोषणा की और न ही किसी दल में शामिल होने की घोषणा की। मगर यह जरूर कहा कि नई पार्टी का फैसला कमेटी करेगी। इस कमेटी में 13 मौजूदा विधायक और 12 अन्य वरिष्ठ नेता होंगे। रैली का आयोजन गोहाना रोड स्थित मेला ग्राउंड में किया गया। मंच पर 13 कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व राज्यसभा सदस्य सहित करीब सौ वरिष्ठ नेता हुड्डा के साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा, अब कांग्रेस पहले वाली नहीं रही। वह अनुच्छेद 370 पर भटक गई है। हुड़ा ने इस दौरान घोषणाओं की बौछार की। कहा, अगर उनकी सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन पांच हजार रुपये की जाएगी। प्रदेश में 50 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी। सरकार में सभी वर्गो की भागीदारी होगी। चार उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। इनमें एक दलित, एक पिछड़ा, एक ब्राह्मण और एक अन्य समाज से होगा।
सबसे पहले अपराधियों का सफाया किया जाएगा। आंगनवाडी, आशा वर्कर व मिड-डे मील कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतनमान दिया जाएगा। ग्रुप डी (चपरासी) में भर्ती शिक्षित युवाओं को तृतीय श्रेणी में शामिल किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में टिकटों का वितरण जनसंख्या के आधार पर होगाा। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि वह प्रदेश के लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आए हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। रोजाना हत्या की तीन और बलात्कार की चार वारदात हो रही हैं। उन्होंने कहा, सरकार से जबाव मांगा कि 2014 में प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, वह बढ़कर एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि न तो सरकार ने कोई बिजली प्लांट लगाया और न ही रेलवे लाइन बिछाई। उन्होंने कहा, वह राष्ट्रहित में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का स्वागत किया। हुड्डा ने कहा, प्रदेश सरकार का इसमें कोई सहयोग नहीं है मगर वह इस मुद्दे पर वोट हथियाना चाहती है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
हुड्डा की घोषणा1. बुढ़ापा पेंशन पांच हजार रुपये।2. किसानों का कर्ज होगा माफ। दो एकड़ के किसानों को ट्यूबवेल के लिए बिजली मुफ्त।3. कर्मचारियों को पंजाब के समान मिलेगा वेतनमान, पुरानी पेंशन नीति होगी बहाल।4. आंगनवाडी, मिड-डे-मील, आशा वर्कर को मिलेगा सरकारी कर्मचारियों के समान भत्ता।5. बीपीएल परिवार की महिलाओं को दो हजार रुपये मिलेगी सम्मान राशि। तीन सौ यूनिट तक बिजली फ्री।6. हरियाणा रोडवेज का सफर महिलाओं को मुफ्त। प्रत्येक परिवार को मिलेगा रोजगार।7. प्रदेश में 75 फीसदी हरियाणावासियों के लिए रोजगार आरक्षित, दलित बच्चों का बढ़ाया जाएगा वजीफा।8. अपराध मुक्त होगा हरियाणा, ग्रुप डी में भर्ती युवाओं को तृतीय श्रेणी में किया जाएगा शामिल। (हि.स)