वाशिंगटन, (mediasaheb.com) अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने चीन के बाद भारत से अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। भारत ने अमेरिका को वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में सन 2017 में मात्र 27 अरब डालर का अधिक निर्यात किया है, जो चीन की तुलना में 15 प्रतिशत भी नहीं है। लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जब से सत्तासीन हुए हैं, वह व्यापार के मामले अमेरिका फर्स्ट नीति के तहत अपने मित्र देशों से भी दूरी बनाने में लगे हुए हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को प्राथमिकता के आधार पर भारत से होने वाले निर्यात पर ड्यूटी फ्री सीमा शुल्क खत्म किए जाने का मंतव्य प्रकट किया है। इस मद में भारत प्राथमिकता के आधार पर अमेरिका को मात्र साढ़े पांच अरब डालर का निर्यात करता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिधियों को लिखे एक पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि वह प्राथमिकता के आधार पर भारत से होने वाले आयात पर नि:शुल्क सीमा शुल्क को खत्म करने जा रहे हैं और भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील हैं। उनकी कोशिश होगी कि भारत के अधिकाधिक बाजार तक अमेरिकी पहुंच कायम हो सके। अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेनटेटिव आफिस के अनुसार अमेरिका भारत में ई कामर्स नियमों की शुरूआत के बाद स्मार्ट फोन और इलेक्ट्रोनिक उत्पादों पर सीमा शुल्क की दरें बढ़ गई हैं।(हि.स.)