रायपुर, (mediasaheb.com) लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मौजूदा सभी 10 भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के टिकट काटने की खबर पर प्रदेश भाजपा में भूचाल आ गया है। सांसदों के बगावती तेवरों को लेकर प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह का बयान आया है।पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने बुधवार को भाजपा के सभी सांसदों को पार्टी के फैसले का सम्मान करने की बात कही है।
उनका यह बयान वर्तमान सांसदों द्वारा पार्टी के खिलाफ जाने की खबरों के बाद आया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी इस बार किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं देगी। सभी 11 सीटों पर नये चेहरे उतारे जाएंगे। इस फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिये। (हि.स.)।