रायपुर,(media saheb.com) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के द्वारा ‘‘वर्तमान परिदृश्य में फेक न्यूज की चुनौतियां’’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 14 फरवरी को किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। संगोष्ठी में प्रमुख प्रवक्ता के रूप में फेकल्टी ऑफ मास कम्युनिकेशन, एस.जी.टी. युनिवर्सिटी गुड़गांव के डीन प्रो. (डॉ.) मुकेश कुमार, साइबर लॉ एक्सपर्ट नई दिल्ली विराग गुप्ता, संपादक डिजीटल बीबीसी हिन्दी नई दिल्ली राजेश प्रियदर्शी रहेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एम.एस. परमार की अध्यक्षता करेंगे। संगोष्ठी का आयोजन नवीन विश्राम गृह सिविल लाईन रायपुर में शाम 4.30 बजे से किया जाएगा।