रायपुर(media saheb) राज्य सरकार ने डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक एवं एकेडमिक इंचार्ज डॉक्टर पुनीत गुप्ता को हटा दिया है. उन्हें रायपुर मेडिकल कालेज में ओएसडी बनाया है. पुनीत गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद है. उनके स्थान पर राजनांदगांव मेडिकल कालेज के प्राध्यापक डॉक्टर कमल किशोर को डीकेएस हॉस्पिटल का नया इंचार्ज बनाया गया है|
डॉ पुनीत गुप्ता की नियुक्ति को लेकर कई विवाद भी रहे हैं. डीकेएस हॉस्पिटल के निर्माण और नियुक्तियों को लेकर डॉक्टर गुप्ता कांग्रेस के निशाने पर थे. कांग्रेस ने डॉ गुप्ता पर जिम्मेदारीपूर्वक काम नहीं करने का आरोप लगाया था. डॉ पुनीत गुप्ता को डीकेएस से स्थानांतरण का फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन पर किया गया है.