रायपुर (mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ (#_Chhattisgarh) में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (#_Urban_ body_ elections) के लिए सोमवार को अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी कर दिया है।
संकल्प पत्र में 36 बिंदु रखे गए हैं। घोषणा पत्र में संकल्प पत्र ( #Resolution letter )में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, महिला सुरक्षा, खेल, संस्कृति विकास जैसे मुद्दे को शामिल किया गया है। बीजेपी ने संकल्प पत्र में साफ-सफाई, पानी, बिजली, सड़क के साथ मूलभूत सुविधाओं का वादा किया। घोषणापत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने संकल्प पत्र जारी किया।
BJP का संकल्प पत्र जारी करने के बाद समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने दो वोट के अधिकार को छीन कर एक वोट किया। सरकार पूरी तरह कंगाल हो गई है। शहरों का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। 11 माह में किसी भी विकास कार्य की ईंट नही रखी गई है। जिन नगरीय निकाय क्षेत्र में बीजेपी जीत कर आएगी वहां बैंकों से लोन लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास दिलाया जाएगा। घर-घर नल लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादाखिलाफी की है उसे हम राज्य सरकार को याद दिलाएंगे।