मुंबई, (mediasaheb.com) हिंदी टेलीविजन के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी के इस शो में वापसी की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। पिछले एक साल से लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद को लेकर अब ये तय हो गया है कि दयाबेन के किरदार में अब एक नई अभिनेत्री को देखा जाएगा। ये पूरा विवाद उस वक्त शुरु हुआ था, जब गर्भवती होने के बाद दिशा वकानी ने ब्रेक लिया था, लेकिन काफी समय बाद भी उन्होंने शो में वापसी से इंकार कर दिया।
बताया जाता है कि दिशा वकानी ने वापसी के लिए कुछ शर्ते रखीं, जिनमें एक शर्त उनकी फीस में बढ़ोत्तरी भी थी। शो के निर्माता असित मोदी ने हाल ही में दिशा वकानी को अंतिम चेतावनी के तौर पर तीस दिनों में शो में वापसी को लेकर नोटिस दिया था और कहा था कि अगर वे अब वापस नहीं लौटीं, तो उनकी जगह किसी और हीरोइन को इस रोल में लिया जाएगा। अब असित मोदी द्वारा जारी किए गए नोटिस की समयावधि खत्म हो गई है और साथ ही दिशा वकानी का दया बेन के रुप में इस शो के साथ लंबा सफर ठहर गया है। माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर इस शो में दिशा वकानी की जगह दया बेन के रोल में एक नई कलाकार का चेहरा सामने आ जाएगा।(हि.स.)।