हनोई, (mediasaheb.com) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द ही स्थिति में सुधार आएगा| उन्होंने कहा कि अमेरिका इसकी मध्यस्थता करेगा। यह बात ट्रंप ने हनोई में एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कही। ट्रंप ने कहा कि हम सब इसमें लगे हुए हैं| उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित अमेरिका ने परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की थी। ट्रंप ने आगाह किया कि आगे से किसी भी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के लिए जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे|पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में एयर-स्ट्राइक कर दी थी।(हि.स.)।